यूं तो हर त्वचा को ख़ास देखभाल की जरूरत हमेशा ही रहती है , लेकिन तैलीय त्वचा को ज़रा ज्यादा ही देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए देशी तरीके बताए गए। तैलीय त्वचा पर दागे , मुंहासे , ब्लैकहेड्स जैसी समस्या बहुत होती हैं। ऐसी त्वचा पर गंदगी और धूल जल्दी जमती है। यही कारण है कि तैलीय त्वचा को अच्छी तरह से साफ किया जाना बेहद जरूरी होता है। यदि इसकी सही से सफाई ना हो तो त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। परिणामस्वरूप तैलीय त्वचा पर ब्लैकहेड्स नजर आने लगते हैं। इन से बचने के लिए आप क्या - क्या नहीं करते है। मंहगे ब्युटी खरीदते हैं और कई बार विशेषज्ञों के पास भी जाते हैं। लेकिन इस तैलीय त्वचा के लिए आपके घर की रसोई में कई उत्पाद मौजूद हैं। हम आपको बताते है ऐसे देशी तरीके भी आप अपनी तैलीय त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। तैलीय त्वचा के लिए देशी तरीके ÷
1. अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाएं और इसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो दें । इससे तैलीय त्वचा में निखार आएगा। 2. एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे तक रखें । फिर इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा। 3. आधा चम्मच संतरे में 4 - 5 बदूं नींबू का रस आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी , आधा चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूंदे गुलाब जल की मिलाकर थोड़ी देर के लिए फ्रीज में रखे दें। इसके बाद चेहरे पर 15 - 20 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद पानी से इसे धो दें । यह तैलीय त्वचा का सबसे अच्छा उपाय है।
3. तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिला कर उसे आधे घंटे तक तक रखा रहने दें। फिर अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर हल्के गर्म पानी से धो दें। यह तैलीय त्वचा को चिकनाई रहित रखने का कारगर देशी तरीका है।