सैफ अली खान न्यू अपडेट
👉 सैफ अली खान पर गुरुवार रात 2 बजे एक हमलावर ने घर में घुसकर हमला किया । फिलहाल एक्टर की सेहत में सुधार हो रहा है । डॉक्टर ने सैफ अली खान हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें अभी आराम करने कि जरूरत है । इस बीच पुलिस ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया है । बयान में करीना कपूर ने किया बड़ा खुलासा । सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। संदिग्ध हमलावर फरार जरूर है, लेकिन उससे जुड़ी सीसीटीवी फुटेज लगातार सामने आ रही है। सैफ केस की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया। शुक्रवार की शाम पुलिस उनके आवास पर पहुंची और घटना से जुड़े तमाम सवाल किए। एक्ट्रेस करीना की स्टेटमेंट के बाद मामले और हमलावर से जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि करीना कपूर ने बयान में हमलावर से जुड़ी कई जानकारी दी है। करीना ने अपने बयान में कहा है कि हमलावर काफी आक्रामक था। बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि सैफ के घर में घुसने वाले संदिग्ध का इरादा चोरी था। हालांकि, अब करीना की स्टेटमेंट से इस बात का अनुमान लग गया है कि हमलावर किस उद्देश्य से आया था। 👉 हमलावर ने सैफ अली खान के घर से नहीं चुराई सामने रखी ज्वेलरी ➡️ सैफ अली खान की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी कि हमलावर बहुत ज्यादा आक्रामक था और उसने हिंसक हाथापाई की, लेकिन अपराधी ने सामने रखी ज्वेलरी को छुआ तक नहीं। एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी है कि उनका परिवार किसी तरह से वहां से निकलकर इमारत की 12वीं मंजिल पर जाने में कामयाब रहा। 👉 सैफ अली खान की पत्नी ने क्या बताया बयान में ➡️
पुलिस को दी स्टेटमेंट में करीना ने बताया कि हमलावर बेहद गुस्से में था।
हमलावर ने झड़प के दौरान सैफ पर कई वार किए।
सैफ ने हमलावर से बच्चों और परिवार को बचाया।
बच्चों को तुरंत 12वें फ्लोर पर सुरक्षित भेजा गया।
अपराधी ने घर से कुछ नहीं चुराया।
हमले के समय घबरा गई थी करीना कपूर। 👉 हमले के बाद कहा चली गई थी सैफ अली खान की पत्नी ➡️ पुलिस ने सैफ अली खान की पत्नी से बातचीत करने के बाद बताया है कि करीना कपूर हादसे से बेहद दुखी हो गई थी। इस वजह से एक्ट्रेस को उनकी बहन करिश्मा कपूर अपने घर ले गई थी।
पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। फिलहाल हमलावर के कुछ भी न चुराने पर उसके हमले के इरादे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस को मामले में इस बात की आशंका है कि हमलावर एक कठोर अपराधी हो सकता है। दरअसल, नया सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को हुलिया बदले हुए देखा गया। इससे अंदाजा लग गया है कि यह आरोपी की पुलिस से बचने की सोची-समझी योजना हो सकती है। पुलिस ने अपने हालिया बयान में इस बात की जानकारी भी दी है कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है। वहीं, मुंबई पुलिस की टीम मामले में तेजी से काम कर रही है। ✍️ मंजीत सनसनवाल 🤔