यौन शोषण
नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। इसलिए उसके पड़ोस में रहने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति भी उसके साथ किसी न किसी प्रकार का लालच देकर यौन शोषण करता था।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपित आटो चालक जसवंत, उसके दोस्त सुल्तान और पड़ोसी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है। बाल भवन स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई फरीदाबाद के चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को उनके पास एनजीओ शक्ति वाहिनी और नोसृष्टि संस्था फरीदाबाद की ओर से इस बारे में पता चला था। बताया गया था कि नाबालिग का काफी यौन शोषण हो रहा है और उसका गर्भपात करा दिया गया है। इसके बाद नाबालिग से बात की गई तो मामला सामने आया। नाबालिग ने उन्हें बताया कि उसके पिता शराब पीने का आदि है। परिवार में छोटा भाई है वह भी कहीं गुम हो गया है। 👉 यौन शोषण करने के लिए नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया आटों चालाक ➡️ घर चलाने के लिए वह रोज सड़क पर जाकर भीख मांगती है और भाई को ढूंढती रहती थी। एक दिन बाईपास पर उसे एक ऑटो चालक मिला। वह उसे कुछ खाना दे देता था। वह उसे ऑटो में बिठाकर ले गया, कहा कि उसके भाई को ढूंढते हैं। वह एक कालोनी में ले गया। वहां एक कमरे में उसका साथी सुल्तान था। 👉 यौन शोषण करने के लिए आटों चालाक चाय में कुछ पिला देता था आरोपी ➡️ पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति भी उसे कभी चाय पिला देता था तो कभी कुछ और खिला देता था। उसने भी उसका यौन शोषण किया। छह जनवरी को एक महिला उसे अपने साथ ले गई और कुछ खाने को दिया। वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो उसका गर्भपात करा चुके थे। ✍️ मंजीत सनसनवाल 🤔