👉 हरियाणा में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिसंबर का महीना शुरू होते ही खुशी होने लगती है कि अब परीक्षा की डेट हरियाणा शिक्षा बोर्ड जारी करने वाला है। यह खुशी केवल उन विद्यार्थियों को होती जो दिन रात पढ़ाई करते हैं। वे सोचते हैं कि अच्छे अंकों से पास होंगें । लेकिन जो विद्यार्थी पढ़ाई नहीं करते है। उन के लिए सम्मान बन जाती है। वे परीक्षा के लिए नकल का जुगाड करने लगते हैं। हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेट जारी कर दि है। बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 15 मार्च के बीच होगा। दसवीं और बारहवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी अपनी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दें, क्योंकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम डेट्स जारी कर दी है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं 2025 की तारीख से जुड़ा एक आधिकारिक नोटिफिकेशन हरियाणा बोर्ड की ओफिशिल साइट पर जारी करते हुए कहा है कि 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 से शुरू होगा। 12वीं कक्षाओं के लिए परीक्षाएं एक दिन पहले यानी कि 26 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। साथ ही 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की ओफिशिल वेबसाइट https://bseh.org.in/पर जाकर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। विद्यार्थीओं की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी परीक्षा तिथि से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं । सबसे पहले विद्यार्थी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/पर जाएं। अब, होम पेज पर उपलब्ध बोर्ड परीक्षा 2025 तिथि नोटिस पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां स्टूडेंट्स को अपनी तारीखें जांचनी होंगी। पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। अब हरियाणा बोर्ड की ओर से जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए विषयवार डेटशीट जारी कर दी जाएगी। यह टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे परीक्षार्थी संबंधित लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकेंगे। इस आर्टिकल का उद्देश्य 10वीं और 12वीं कक्षाओं पढ़ रहे विद्यार्थीओं की मदद करना है । इस आर्टिकल में दि गई जानकारी मात्र के लिए है । ✍️ मंजीत सनसनवाल 🤔