https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1494766442523857 अमेरिका - कनाडा के बीच ट्रेड बार शुरू; एलन मस्क को 100 मिलियन डॉलर का झटका , दुकानों से अमेरिकी चीजें हटाने का ऐलान

अमेरिका - कनाडा के बीच ट्रेड बार शुरू; एलन मस्क को 100 मिलियन डॉलर का झटका , दुकानों से अमेरिकी चीजें हटाने का ऐलान

0

अमेरिका - कनाडा के बीच ट्रेड बार शुरू; एलन मस्क को 100 मिलियन डॉलर का झटका , दुकानों से अमेरिकी चीजें हटाने का ऐलान 



अमेरिका - कनाडा के बीच ट्रेड बार शुरू;  एलन मस्क को 100 मिलियन डॉलर का झटका , दुकानों से अमेरिकी चीजें हटाने का ऐलान




👉   डोनाल्ड ट्रंप एकतरफा दुनियाभर के देशों पर ट्रैफिक थोपने में जुटे हैं। मगर अब की देशों ने खुलकर ट्रंप को करारा जवाब देना शुरू कर दिया है।  कनाडा ने अमेरिका पर जवाबी ट्रैफिक लगा दिया है। इतना ही नहीं ओटोरियो राज्य ने तो अमेरिका सामान को दुकानों से हटाने का फैसला किया है। मंगलवार से कनाडा अमेरिकी सामानों पर 25 फीसदी ट्रैफिक लगाएगा।


 डोनाल्ड ट्रंप के ट्रैफिक के ऐलान के बाद अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वार शुरू हो चुका है । शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया। इसके बाद कनाडा ने भी अमेरिका पर कड़े टैरिफ की धमकी दी।



1. अमेरिकी कंपनियां बैन ➡️


मंगलवार से कनाडा अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। उधर, कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने अमेरिकी कंपनियों को सरकारी अनुबंधों से बैन कर दिया है। इससे सबसे बड़ा झटका ट्रंप के बेहद करीबी दोस्त एलन मस्क को लगा है। दरअसल, कनाडा के इस फैसले से एलन मस्क के स्टारलिंक के साथ 100 मिलियन डॉलर का सौदा रद्द हो जाएगा।



2. पिछले साल स्टार लिंक से हुआ था समझौता ➡️


 पिछले साल एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत दूरदराज में रहने वाले लोगों तक हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचाना था। मगर अब ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक डोनाल्ड ट्रंप कनाडा पर से टैरिफ नहीं हटा लेते हैं।


फोर्ड ने यह भी एलान किया है कि वह जल्द दुकानों से अमेरिकी सामान को हटा देंगे। वहीं ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने घोषणा की है कि अमेरिकी राज्यों से शराब नहीं खरीदी जाएगी।



4. ब्रिटेन पर भी टैरिफ का खतरा ➡️


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिकियों को अवैध विदेशियों और फेंटेनाइल सहित घातक दवाओं के खतरे से बचाने के लिए टैरिफ आवश्यकता है। बीबीसी के अनुसार, ट्रंप अमेरिका में आयातित यूरोपीय संघ के सामानों पर बहुत जल्द टैरिफ लगा सकते हैं। उन्होंने अमेरिका में आयातित सभी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का विचार भी रखा है।




5. अमेरिका में बढ़ सकती है मुद्रास्फीति ➡️


विशेषज्ञों का कहना है कि नया टैरिफ व्यापक ट्रेड वार को बढ़ावा दे सकता है। यह भी चिंता बढ़ रही है कि क्या टैरिफ से मुद्रास्फीति होती है? अर्थशास्त्रियों का सुझाव है कि टैरिफ की लागत का एक हिस्सा अंतत: उपभोक्ताओं द्वारा चुकाया जाता है। कैपिटल इकोनामिक्स ने कहा कि नव घोषित टैरिफ के कारण मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 2.9 प्रतिशत से बढ़कर चार प्रतिशत तक हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो अमेरिकी मुद्रास्फीति 2023 के मध्य के स्तर पर वापस आ जाएगी।

                     ✍️  मंजीत सनसनवाल 🤔 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Followers

To Top