दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर , नीरज फरीदपुरियाॅ गैंग के सदस्य थे दोनों; दो पिस्टल बरामद
👉 पलवल - नूंह रोड़ पर क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाशों को ढेर कर दिया। बदमाशों पर एक - एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। बदमाशों ने 19 जनवरी को जिले के जोहर खेड़ा गांव के सरपंच और उनके साथी राॅकी की गोली मारकर घायल कर दिया था। मुठभेड़ में बदमाशों से दो पिस्टल तीन कारतूस और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
हरियाणा के पलवल में क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने पलवल-नूंह रोड पर एक लाख के दो इनामी बदमाशों को रविवार हुई मुठभेड़ में ढेर किया है।
1. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप ➡️
पुलिस ने बदमाशों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है। बदमाश नीरज फरीदपुरिया गैंग के सदस्य थे। मृतक बदमाशों ने अपने दो साथियों के साथ 19 जनवरी, 2025 को जिले के जोहर खेडा गांव के सरपंच मनोज और उसके साथी राॅकी को गोली मारकर घायल कर दिया था।
2. दोनों बदमाशों पर एक - एक लाख इनाम था ➡️
इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। मामले में आरोपितों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच पलवल की टीम को रविवार रात को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के माजरा के रहने वाले जोरावर सिंह तथा कुंडल के रहने वाले नीरज उर्फ़ नीरीया नाम के बदमाश नूंह रोड पर मौजूद हैं।
4. बाल - बाल बचें पुलिसकर्मी ➡️
इसके बाद टीम ने बदमाशों को पकड़ लिया और जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौका से बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त दो पिस्टल, तीन कारतूस और 19 जनवरी को वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। सोमवार को दिन में दोनों बदमाशों का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
✍️ मंजीत सनसनवाल 🤔