Indian Institutes of Management यमुनानगर में भर्ती
ALL IN ONE NEWS
फ़रवरी 01, 2025
0
Indian Institutes of Management यमुनानगर में भर्ती
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के अंतर्गत जिले के सरकारी होटल मैनेजमेंट संस्थान में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विद्यार्थी 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि परीक्षा की तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके लिए एचआईएम की ओर से पोर्टल खोल दिया गया है। विद्यार्थी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये जानकारी कॉलेज प्राचार्य पीके गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि जिले के भंभौली स्थित सरकारी होटल प्रबंधन संस्थान एनसीएचएमसीटी से संबंधित है। जिनमें होटल प्रबंधन संबंधी यूजी डिग्री, डिप्लोमा पाठ्यक्रम करवाया जाता है। आईएचएम में आतिथ्य और होटल प्रशासन में तीन वर्षीय बीएससी में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) एनसीएचएम जेईई के नाम से संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। इच्छुक उम्मीदवारों पंजीकरण के लिए एनटीए ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। रजिस्ट्रेशन के लिए काउंसिल की वेबसाइट पर भी लॉग इन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है और परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल है। एनसीएचएम जेईई में आवेदकों को योग्यता व सह-विकल्प के आधार पर आईएचएम आवंटित किया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को एनआईसी की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा। उन्होंने कहा कि आईएचएम में शत प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी दिलवाने का रिकॉर्ड रहा है। डिग्री व डिप्लोमा करके विद्यार्थी देश विदेश के पांच सितारा होटल एवं संबंधित उद्योगों में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं।