https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1494766442523857 पंचकूला में सात साल पहले हुए राम हिंसा मामले में जिला अदालत ने बरी कर दिया

पंचकूला में सात साल पहले हुए राम हिंसा मामले में जिला अदालत ने बरी कर दिया

0

 

पंचकूला में सात साल पहले हुए राम हिंसा मामले में जिला अदालत ने बरी कर दिया

पंचकूला में सात साल पहले हुए राम रहीम मामले में जिला अदालत ने 41 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। पुलिस कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पाई। इस केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था जिसके बाद उनके समर्थकों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया था।


 सात साल पुराने राम रहीम हिंसा मामले में जिला अदालत ने 41 आरोपितों को सबूतों के अभाव के चलते बरी कर दिया। पुलिस कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पाई। इसी के चलते अदालत ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया।


एएसआई प्रकाश चंद की शिकायत पर पुलिस ने इन सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन सभी के खिलाफ सेक्टर-20 थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 26 अगस्त 2017 को सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।



क्या था मामला ➡️ 


 एएसआई प्रकाश चंद ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कानून व्यवस्था को संभालने के लिए सेक्टर-19 रेलवे फाटक में ड्यूटी दे रहे थे।


उन्हें वायरलेस से सूचना मिली कि गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है। सजा सुनाए जाने के बाद उसके समर्थक और अनुयायियों ने शहर में अफरा-तफरी मचा दी है। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर सतर्क रहने की हिदायत दी गई।


शाम साढ़े पांच बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि सैकड़ों व्यक्तियों का समूह सेक्टर-11,14 से इंडस्ट्रियल एरिया में आ गया है जिनके हाथ में लाठी और डंडे व लोहे के पाइप हैं जिन्होंने अमर टैक्स चौक पर लगे सरकारी कैमरे और ट्रैफिक लाइटों को तोड़ दिया है।



समर्थकों ने पुलिस के साथ की हाथापाई ➡️



 समर्थक रेलवे फाटक से सेक्टर-19 की तरफ आ रहे हैं। शाम साढ़े आठ बजे के करीब 40 से 45 व्यक्तियों का एक समूह सेक्टर-19 रेलवे फाटक में पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने उन व्यक्तियों को काबू करने का प्रयास किया तो उस समूह ने नाका पर उपस्थित सरकारी कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की।


पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेने के बाद उनके पास से लोहे की पाइप ,रिफ्लेक्टर पाइप, बांस व लकड़ी के डंडे व बांस की खुंडी बरामद की जबकि अन्य व्यक्ति मौका से फरार हो गए।



यह आरोपित हुए बरी ➡️



 बरी होने वालों में बलविंदर सिंह, अमन कुमार, जरनैल सिंह, विपिन रमेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, सुशील कुमार, पाला राम, मनदीप सिंह, मिर्जा, राजवीर,सुखदेव युनुस, गुरमीत, इकबाल सिंह, बगीचा सिंह, ओम प्रकाश, जरनैल सिंह, रवि कुमार, गुरसेवक, महेंद्र सिंह, रोशन लाल, नंद लाल, रमेश लोहरा सिंह, महेंद्र सिंह, गुरजंट सिंह, मलकीत सिंह, रणधीर सिंह, लखबीर सिंह, मोहन सिंह, सुरेंद्र, सोमपाल, जसविंदर सिंह, रामनिवास, सुरेश कुमार, रामपाल, जसपाल, राजेंद्र, नारायण, वीरेंद्र सिंह शामिल हैं।

                        ✍️   मंजीत सनसनवाल 🤔 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Followers

To Top