यमन के हूती विद्रोहियों ने डोनाल्ड ट्रंप के प्लान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डोनाल्ड ट्रंप फलस्तीनियों को हटाकर गाजा को रिजॉर्ट में तब्दील करना चाहते हैं। मगर अब हूती विद्रोहियों ने मिसाइल हमला करके अपना विरोध दर्ज कराया है। पिछले हफ्ते हुती विद्रोहियों ने कहा था कि वह फलस्तीनियों को हटाने का जवाब मिसाइल और ड्रोन हमले से देंगे।
इजरायल के बाद यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब विद्रोहियों ने एक अमेरिकी लड़ाकू विमान और MQ-9 रीपर ड्रोन पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी। गनीमत रही कि कोई भी मिसाइल सटीक निशाने पर नहीं लगी। वरना अमेरिका को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यह घटना पिछले सप्ताह की है।
हूती ने बढ़ाई हमले की क्षमता ➡️
अधिकारियों ने कहा कि इस हमले से स्पष्ट है कि हूती विद्रोहियों ने अपने टारगेट हिट करने की क्षमता में सुधार किया है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि हूती विद्रोहियों ने हमला लाल सागर में किया है या यमन में। बता दें कि हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन मिला है। अमेरिका और ईरान की दुश्मनी जगजाहिर है।
हूती विद्रोहियों ने दी चेतावनी ➡️
हूती विद्रोहियों के प्रमुख अब्दुल मलिक अल-हूती ने 13 फरवरी को एक टेलीविजन भाषण में कहा कि अगर अमेरिका और इजराइल ने बलपूर्वक गाजा से फलस्तीनियों को हटाने की कोशिश की तो हूती मिसाइलों और ड्रोन से दखल देंगे और लाल सागर में जहाजों पर हमले करेंगे।
अब तक 100 अधिक जहाजों पर हमले ➡️
गाजा में इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी से युद्ध विराम लागू है। मगर दोनों एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं। अब यह युद्ध विराम टूटने के कगार पर है। हूती विद्रोही ने इजरायल के खिलाफ फलस्तीनी लोगों का खुलकर समर्थन किया है। 2023 से अब तक हूतियों ने जहाजों पर 100 से अधिक हमलों को अंजाम दिया है। वहीं इजरायल पर कई बार मिसाइलों से हमला किया।
गाजा को रिजॉर्ट बनाना चाहते हैं ट्रंप ➡️
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पूरे गाजा को रिसॉर्ट में बदलने का प्लान साझा किया। ट्रंप के मुताबिक फलस्तीनियों को गाजा से हटाया जाएगा। इसके बाद इस पूरी पट्टी का दोबारा विकास किया जाएगा। उन्होंने मिस्र और जॉर्डन में फलस्तीनियों को बसाने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि तमाम अरब देशों ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उधर, इजरायल ने ट्रंप के प्लान का समर्थन किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर मिस्र और जॉर्डन ने अपने यहां फलस्तीनियों को नहीं बसाया तो अमेरिका उनकी आर्थिक मदद को रोक देगा।
✍️ मंजीत सनसनवाल 🤔