आंखों की बीमारी से हो परेशान तो अपनाएं देशी उपचार ÷
ALL IN ONE NEWS
दिसंबर 29, 2024
0
सुंदर आंखें इंसान की सुंदरता में चार चांद लगाती है। क्योंकि इन्हीं अनमोल आंखों से वह कुदरत के खूबसूरत नज़ारों को देख पाता है। इसलिए जरूरी है आंखों को बीमारियों से बचाना। आंखों को बीमारियों से बचाने के लिए आंखों की सफाई और आंखों का व्यायाम करना जरूरी है। आंखों की देखभाल के लिए विटामिन - ए युक्त भोजन भी करना चाहिए जो आंखों की रोशनी तेज करता है और आंखों की समस्यायों से व्यक्ति को बचाता है। हम इस आर्टिकल में आंखों की सेहत के लिए देशी उपचारों की बात करेंगे। आंखों के प्रति लापरवाही बरतने से आंखों से पानी आना , जलन , खुजली , आंखों का लाल होना , पीलापन आना , सूजना , धुंधला दिखने जैसी समस्याएं हो सकती है। इन समस्याओं से आंखों को बचाने के लिए नियमित रूप से आंखों की सफाई करनी चाहिए। इसके के लिए आप आंखों को दिन में 3 - 4 बार ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोएं। आंखों में थकान होने पर गुलाब जल में रूई भिगोकर आंखों पर रखने से आंखों को राहत मिलती है। आंखों में दर्द होने पर दोनों हथेलियों को रगड़कर कुछ देर आंखों पर मलना अच्छा रहता है। आंखों को बीमारी से से बचाने के लिए विटामिन - ए युक्त भोजन जैसे दूध , मक्खन , गाजर , टमाटर , पपीता , अंडे , शुद्ध घी और हरी साग - सब्जियां इत्यादि का सेवन करना चाहिए। आंखों में कोई समस्या हो या न हो लेकिन समय - समय पर आंखों का चेकअप कराना चाहिए। आंखों को आराम देने के लिए पर्याप्त आठं की नींद लेनी चाहिए। आंखों के आसपास की त्वचा को पुष्ट करने करने के लिए बादाम के तेल से आंखों से आंखें के नीचे हल्के हाथ से मालिश करनी चाहिए। इससे आंखों के नीचे काले घेरे भी दूर होते हैं। आंखों को धूल - मिट्टी और धूप से बचाने के लिए बाहर निकलते समय आंखों पर शेड्स या चश्में का इस्तेमाल करना चाहिए। आंखों की सेहत के लिए जरूरी है कि उचित प्रकार में ही बैठकर काम किया जाएं , फिर चाहे आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हो या फिर पठ़ाई। आंखों के मेकअप के लिए अच्छी क्वालिटी के उत्पादों का ही इस्तेमाल करें। बहुत नजदीक से निरंतर किसी चीज़ को देखने या ज्यादा देर तक कंप्यूटर के सामने बैठने के कारण आंखों में दर्द की शिकायत हो सकती है। इसलिए निरंतर आंखों पर जोर न डालें । बीच - बीच में अवकाश लेते रहे। डायबिटीज़ के रोगियों को समय-समय पर आंखों आंखों का चेकअप जरूर करवाना चाहिए , क्योंकि डायबिटीज़ से आंखों पर नकारात्मक असर पड़ता है। लम्बे समय तक डायबिटीज़ रहने पर अंधापन भी हो सकता है। आंखों के नीचे एंटी- रिंकल क्रीम लगानी चाहिए। एंटी - रिंकल क्रीम में मौजूद होते हैं विटामिन सी और ग्रीन टी , जो आंखों के काले घेरे बनने से रोकने में लाभकारी है। आंखों पर जरूरत के हिसाब से मेकअप करना चाहिए , यानी काजल , सुरमा जैसी चीजें करना चाहिए । कंप्यूटर पर काम करते समय अपनी कुर्सी को कंप्यूटर से उचित दुरी पर रखके काम करना चाहिए। जिससे आंखों पर बहुत अधिक जोर न पड़े और टीवी कभी अंधेरे में न देखें। इससे आंखों पर बहुत जोर पड़ता है। ✍️ मंजीत सनसनवाल