https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1494766442523857 PM Modi us visit : 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे pm Modi , डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

PM Modi us visit : 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे pm Modi , डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

0

PM Modi us visit : 12 फरवरी और 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। ट्रंप के अमेरिका के दोबारा राष्‍ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे ये पहली मुलाकात होगी।



PM Modi us visit : 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे pm Modi , डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात



👉   यह मुलाकात इसलिए खास है क्योंकि मोदी अपने प्रिय मित्र ट्रंप से मुलाकात अमेरिका की टैरिफ धमकियों और अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के बीच हो रही है। ट्रंप के राष्‍ट्रपति पद संभालने के एक महीने के अंदर मोदी की अमेरिका यात्रा पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं।


प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच हो रही इस द्विपक्षीय बैठक में आव्रजन , सुरक्षा और व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।



विदेश सचिव ने  pm के  us दौरे के बारे में क्या कहा ➡️ 


 विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री मोदी की इस अमेरिका यात्रा के बारे में बात करते हुए बोलें कि मोदी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ये पहली मुलाकात है ।  उन्‍होंने बताया अमेरिका में ट्रंप के नए प्रशासन के पदभार ग्रहण करने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री को अमेरिका की यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है, जो भारत-अमेरिका की पार्टनरशिप के लिए अहम है।



PM मोदी ट्रंप से अप्रवासियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर चर्चा करेंगे ➡️



अमेरिका में 5 फरवरी को अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को अमेरिकी सेना ने विमान से भारत वापस भेजा था। अमेरिका से लौटे अवैध अप्रवासी भारतीयों ने अमेरिकी सेना द्वारा दी गई यातनाओं की दर्द भरी दास्‍ता सुनाई थी। ये मामला लगतार सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के साथ इस मुलाकात के दौरान ये मुद्दा उठाएंगे या नहीं ?


गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को इस मुद्दें पर कहा कि ये लंबे समय से प्रचलन में हैं। अप्रवासी भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा यह उठाने के लिए एक वैध मुद्दा है और हम अमेरिकी अधिकारियों पर जोर देते रहेंगे कि निर्वासितों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। हम दुर्व्यवहार के किसी भी मामले को उठाते रहेंगे जो हमारे ध्यान में आएगा। अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वाले अंतर्निहित पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ पूरे सिस्टम में कार्रवाई की जानी चाहिए। "                 



                         ✍️   मंजीत सनसनवाल 🤔 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Followers

To Top