https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1494766442523857 दिल्ली रिजल्ट के बाद PM मोदी ने भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात बोले - मिलने आइए

दिल्ली रिजल्ट के बाद PM मोदी ने भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात बोले - मिलने आइए

0

 दिल्ली रिजल्ट के बाद PM मोदी ने भूपेंद्र हुड्डा से की मुलाकात बोले - मिलने आइए 


दिल्ली रिजल्ट के बाद  PM मोदी से मुलाकात बोले - मिलने आइए




👉 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच एक हालिया मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी हुड्डा का हालचाल पूछते हैं और उन्हें मिलने का न्योता देते हैं। इस  संवाद ने बाजार गर्म कर दिया है। दीपेंद्र हुड्डा से भी हाथ मिलाया। दिल्ली के चुनाव नतीजों के तुरंत बाद इंटरनेट मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसकी हरियाणा की राजनीति में जबरदस्त चर्चा है। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है।


दिल्ली के लुटियंस होटल के बताए जा रहे इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हालचाल पूछ रहे हैं। मोदी ने हुड्डा का हालचाल जानने के बाद उन्हें आकर मिलने का निमंत्रण भी दिया है।


प्रधानमंत्री मोदी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के संवाद का यह वीडियो पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के पोते जयवीर और रुद्रश्री के विवाह समारोह का बताया जा रहा है। सुनील जाखड़ पहले कांग्रेस में थे और उनकी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ अच्छी मित्रता है।


इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवाह समारोह में शामिल लोगों से बारी-बारी मिल रहे हैं और अचानक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास आकर रुक जाते हैं। हुड्डा के बगल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खड़े नजर आते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी इस समारोह में दिखाई दिए।



1.कल तो हमने आपको याद किया था ➡️



पीएम मोदी हुड्डा को देखकर उनसे हाथ मिलाते हैं और कहते हैं कि हेलो हुड्डा साहब...अरे वाह...! दूसरी तरफ से आवाज आई, नमस्ते जी। पीएम मोदी बोले, कहां हो आजकल...ठीक हो...आइये कभी भी आइये। इस संवाद के बाद मोदी आगे बढ़ जाते हैं।


सुनील जाखड़ पीएम का विवाह समारोह में शामिल लोगों से परिचय करा रहे हैं। बाकी लोगों की कुशलक्षेम पूछने के बाद उन्हें हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा दिखाई देते हैं। दीपेंद्र पीएम मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं। दीपेंद्र को देखकर मोदी कहते हैं, अरे...जूनियर हुड्डा साहब भी यहां हैं।


दीपेंद्र मुस्कुराकर जवाब देते हैं, हां जी। फिर मोदी कहते हैं, कल तो हमने आपको याद किया था। दीपेंद्र जवाब देते हैं, हां जी किया था।


 

2. अमित शाह ने भी मिलाया हाथ ➡️


 सुनील जाखड़ के पोते के विवाह समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए  थे। पीएम मोदी से पहले अमित शाह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच संवाद हो चुका था। शाह और हुड्डा ने हाथ मिलाया और कुशलक्षेम पूछा।


हरियाणा कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के राजनीतिक गलियारों में पीएम मोदी, हुड्डा और दीपेंद्र के इस संवाद की खूब चर्चा हो रही है और लोग अपने-अपने हिसाब से उसके मायने निकाल रहे हैं।


इससे पहले भी कई मौके ऐसे आ चुके, जिसमें पीएम मोदी और हुड्डा का विभिन्न कार्यक्रमों में आमना-सामना हो चुका है और पीएम की ओर से हुड्डा का हाल-चाल पूछा जा चुका है।



3. कांग्रेस अभी तक नहीं कर पाई विपक्ष के नेता का चुनाव ➡️


  हरियाणा में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार के बाद से हाईकमान ने प्रदेश की राजनीति से आंखें फेर रखी हैं। हुड्डा को अभी तक कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं बनाया गया, जिससे हुड्डा समर्थक कांग्रेस विधायकों में आक्रोश है।


विधानसभा का बजट सत्र सिर पर है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक हरियाणा में विधायक दल के नेता और विपक्ष के नेता का नाम तय नहीं किया है। हुड्डा समर्थक विधायक चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही विपक्ष के नेता बनें, लेकिन सैलजा व सुरजेवाला समर्थक इसके हक में नहीं हैं।


हुड्डा समर्थक खेमे में गीता भुक्कल और अशोक अरोड़ा का नाम चल रहा है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष के लिए चौधरी उदयभान के स्थान पर अंबाला के सांसद वरुण मुलाना का नाम लिया जा रहा है।                                 ✍️  मंजीत सनसनवाल 🤔 

प्रकार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Followers

To Top