IND vs ENG : Virat Kohli की वापसी से बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी रोहित ने बेंच पर बिठाया; देखिए मैच की प्लेइंग 11
👉 Virat Kohli कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विरोध कोहली की वापसी हुई है जो पहले वनडे मैच में घुटने में चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए थे। अब कोहली के कमबैक से स्टार यशस्वी जायसवाल का पता कटा । वहीं कुलदीप यादव को इस मैच के लिए आराम दिया गया और वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू का मौका मिला।
विराट कोहली की वापसी हुई है, जो पहले वनडे मैच में घुटने में चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए थे। अब कोहली की वापसी हुई है और उनके कमबैक से स्टार यशस्वी जायसवाल का पत्ता कटा। यशस्वी को कटक में खेले जा रहे इस मैच के लिए बेंच पर बिठाया गया। वहीं, कुलदीप को आराम दिया गया और वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू का मौका मिला।
1.Virat Kohli की वापसी से yashasvi jaiswal को प्लेइंग 11 से दिखाया गया बाहर का रास्ता ➡️
दरअसल, विराट कोहली की फिटनेस पर अपडेट मैच से पहले ही सामने आ गया था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और कटक में मैच खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली की वापसी से ये सवाल खड़ा होने लगा कि यशस्वी और श्रेयस अय्यर में से किसे प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ेगा।
उम्मीद ये ज्यादा थी कि यशस्वी को ही बाहर बिठाया जाएगा, क्योंकि श्रेयस ने पहले वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि यशस्वी अपने डेब्यू मैच में चमक नहीं बिखेर पाए थे।
इसके बाद कटक में प्लेइंग-11 का एलान करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली की वापसी से यशस्वी को बेंच पर बैठना पड़ेगा। वहीं, दूसरा बदलाव रहा कि वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू हुआ। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 14 विकेट लेने वाले वरुण को 33 साल की उम्र में वनडे डेब्यू का मौका मिला। उन्हें कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग-11 में जगह मिली।
2.IND vs ENG 2nd ODI Playing 11: भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग XI ➡️
इंग्लैंड - फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक , जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन , गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद
भारत - रोहित शर्मा ( कप्तान ) , शुभमन गिल , ( विकेटकीपर ) , हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल , रवींद्र जडेजा , हर्षित राणा , मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती
✍️ मंजीत सनसनवाल 🤔