https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1494766442523857 कुछ लोग भारत के खिलाफ : खरगे ने वक्त पर JPG की रिपोर्ट को बताया फर्जी तो फूटा JP नड्डा का ग़ुस्सा

कुछ लोग भारत के खिलाफ : खरगे ने वक्त पर JPG की रिपोर्ट को बताया फर्जी तो फूटा JP नड्डा का ग़ुस्सा

0

Parliament Budget sessions : वक्त [ संशोधन ] विधेयक पर विचार करने वाली जेपीसी की रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा में पेश की गई। रिपोर्ट पर विक्षक्षी सासंदों ने आपत्ति जताई है। विधेयक पर आपत्ति जताते हुए मिल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह विधेयक सही नहीं है। यह फर्जी रिपोर्ट है। हम इसे नहीं मानेंगे। सांसदों की राय को दबाया गया है। खरगे के आरोपों पर जेपी नड्डा ने जबाब दिया है ।



कुछ लोग भारत देश के खिलाफ : खरगे ने वक्त पर JPG की रिपोर्ट को बताया फर्जी तो फूटा JP नड्डा का ग़ुस्सा



 वक्त [ संशोधन  ] विधेयक चर्चा करने वाली संयुक्त संसदीय  [ Jpc ] की रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा में पेश की गई । इस रिपोर्ट को मेधा कुलकर्णी ने राज्यसभा में पेश किया। रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों का कहना है कि जेपीसी की रिपोर्ट से विपक्षी सांसदों द्वारा जारी की गई डिसेंट नोट को हटा दिया गया है, जोकि असंवैधानिक है।  तिरुचि शिवा ने कहा कि जो सदस्य कमेटी में होते हैं, उनकी असहमति को लेकर डिसेंट नोट के साथ रिपोर्ट का नियम है. इसमें इसका पालन नहीं किया गया।




खरगे ने विधेयक को बताया फर्जी ➡️


 विधेयक पर आपत्ति जताते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह विधेयक सही नहीं है। यह फर्जी रिपोर्ट है। हम इसे नहीं मानेंगे। सांसदों की राय को दबाया गया है।  खरगे ने कहा कि एक बार फिर इस रिपोर्ट को जेपीसी के पास भेजा जाए। जेपी नड्डा को ये कदम उठाना चाहिए। खरगे ने कहा कि हमारी असहमति नजरअंदाज की गई।


  वक्त बिल पर हमारे अनेक सदस्यों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं। ये सब कहां खरगे ने। डिसेंट नोट्स को निकालना अलोकतांत्रिक है। जितने सांसदों ने डिसेंट नोट्स दिए , क्या उनमें से कोई पढ़ा-लिखा नहीं है। आपको उसे अपनी रिपोर्ट में डालकर बोलना चाहिए। उसको डिलीट करके आप रिपोर्ट दे रहे हैं।

ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानते, सदन कभी नहीं मानेगा।आप डायरेक्शन दीजिए और सभी डिसेंट नोट्स को शामिल करके रिपोर्ट पेश कीजिए। जो स्टेकहोल्डर्स नहीं हैं, उनको बाहर से बुला-बुलाकर उनके व्यूज लिए गए।



फिर से जेपीसी के पास भेजी जाए रिपोर्ट ➡️


 मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा नड्डा साहब पुराने नेताओं को सुनते हैं। आपका इंफ्लूएंस भी हैं। आप इसे जेपीसी को भेजिए और संवैधानिक तरीके से फिर लाइए, हम देखेंगे।  उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा कि आप इस रिपोर्ट को रिफ्यूज भी कर सकते हैं। कई राज्यों के गवर्नर भी करते हैं।




देश विरोधियों का हाथ मजबूत कर रही है कांग्रेस : जेपी नड्डा ➡️


 जेपी नड्डा ने खरगे के आरोपों पर कहा  कि आज सुबह सभापति ने पूरी तत्परता के साथ विपक्ष को पूरा मौका दिया और ये चाहा कि उनकी चिंताएं चर्चा में आएं। कुछ सदस्यों ने नियमों को तोड़ा भी, उस पर भी आपने दरियादिली दिखाते हुए प्रयास किया कि कोई एक्शन न हो। विपक्ष का उद्देश्य चर्चा करना नहीं, अपना पॉइंट स्कोर करने का था।  




देश विरोधियों का हाथ मजबूत कर रही है कांग्रेस : जेपी नड्डा



  जेपी नड्डा ने आगे कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि कुछ भी डिलीट नहीं किया गया और सबकुछ है। हमारे एक मंत्री ने साफ भी कहा कि चेयरमैन डिसेंट नोट्स डिलीट करने का अधिकार है । ये स्पष्टीकरण की राजनीति है , कुछ लोग देश को तोड़ने के  विरोध में है । कुछ लोग भारत स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। जो लोग देश को खंडित करने का काम कर रहे हैं, उनका हाथ मजबूत करने का काम कांग्रेस कर रही है।                                                                                                                        ✍️  मंजीत सनसनवाल 🤔

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Followers

To Top