https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1494766442523857 Ipl 2025 के लिए RCB ने किया NEW captain के नाम का ऐलान , VIRAT KOHLI नहीं : इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी

Ipl 2025 के लिए RCB ने किया NEW captain के नाम का ऐलान , VIRAT KOHLI नहीं : इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी

0

Rajat patidal RCB Captain राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने गुरुवार को IPL 2025 के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है। RCB ने लाइव सेशन के दौरान रजत पाटीदार के नए कप्तान बनने की घोषणा की। फ्रेंचाइजी ने पिछले साल RCB की कमान संभालने वाले फांक डुप्लेसिस को रिटेन नहीं किया था। फाक डुप्लेसिस आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल की तरह से खेलते नजर आएंगे।






IPL 2025 के लिए RCB  ने किया new captain के नाम का ऐलान , VIRAT KOHLI नहीं : इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी




 IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रजत पाटीदार को कप्‍तान बनाया है। आरसीबी ने सोशल मीडिया पोस्ट और लाइव सेशन के जरिये रजत पाटीदार  को नए कप्‍तान बनाए जाने की घोषणा की।


जानकारी के अनुसार पिछले साल कप्‍तानी करने वाले फाफ डु प्‍लेसिस को रिटेन नहीं किया था। फाफ डु प्‍लेसिस ने तीन सीजन तक आरसीबी की कप्‍तानी की थी। फाफ डु प्‍लेसिस  को फिर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने खरीदा। ऐसे में आरसीबी को नए कप्‍तान की तलाश थी।



आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'आरसीबी के अगले कप्‍तान हैं... खेल के कई महान खिलाड़ियों ने आरसीबी के लिए एक समृद्ध कप्तानी विरासत बनाई है, और अब इस केंद्रित, निडर और बेहतरीन प्रतियोगी के लिए हमें गौरव की ओर ले जाने का समय आ गया है! दबाव में यह शांति और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता, जैसा कि उन्होंने हमें अतीत में दिखाया है, आरसीबी के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। देवियो और सज्जनो, चलिए इसे हमारे स्पिन बैशर के लिए सुनें, जो शांत और सौम्‍य हैं, 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘁 𝗣𝗮𝘁𝗶𝗱𝗮𝗿!


पता हो कि आरसीबी ने बुधवार को बताया था कि गुरुवार को आगामी सीजन के लिए कप्‍तान के नाम की घोषणा करेगी। तब कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली दोबारा टीम की कमान संभालेंगे। वैसे, यह भी रिपोर्ट्स थी कि अगर कोहली कप्‍तानी करने से इंकार करते हैं।









                      ✍️ मंजीत सनसनवाल 🤔 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Followers

To Top